एक दशक पहले तक चीनी लोग दुकान पर जाकर ही खरीदारी करना सबसे अधिक पसंद किया करते थे। लेकिन इधर के दस सालों में चीन में ई-कॉमर्स के तेज़ विकास के बाद आज तमाम लोग इंटरनेट के जरिए शॉपिंग करने लगे हैं। साल 2010 के अंत तक चीन में ई-कॉमर्स का कारोबार 45 खरब चीनी युआन (लगभग 7 खरब 6 अरब 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर) तक पहुंचा। इंटरनेट पर कुल 8 करोड़ नेटवर्क ऑपरेटरों और इंटरनेट खरीदारी करने वाले नेटीजनों की संख्या 16.1 करोड़ है। ई-कॉमर्स लोगों के उत्पादन एवं जीवन तरीकों को बदल रहा है। आज के इस कार्यक्रम में मैं आपको चीन में ई-कॉमर्स के विकास के बारे में जानकारी दूंगी।